नवी मुंबई में कौथिग का भव्य आयोजन: मां नंदा की स्तुति के साथ रंगारंग आगाज


नवी मुंबई के नेरूल स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार को कौथिग 2020 का रंगारंग आगाज हो गया। नवी मुंबई के महापौर जयवंत सुतार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मां नंदा की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 
 

कौथिग की शुरुआत बेलापुर स्थित मां नंदा के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की गई। इसके बाद वाशी स्थित उत्तराखंड भवन से मां नंदा की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने उत्तराखंडी परिधान के साथ सिर पर कलश रखकर प्रतिभाग किया। इस दौरान उत्तराखंड के लोक कलाकार और छलिया दल के सदस्य लोक वाद्य यंत्रों के साथ सम्मिलित हुए।

कौथिग की पहली रंगारंग संध्या की शुरुआत लोहाघाट से आए सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने मां भगवती की स्तुति से की। मंच पर टिहरी से आईं गायिका ऊषा पांडे ने मन भरमेगी.. गीत गाया। कौथिग की पहली शाम में उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा देवी देवताओं की स्तुति के दौरान माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद लोक गायक साहब सिंह रमोला मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति नंदा तू नारायणी लेकर आए तो पंडाल में मौजूद दर्शक झूम उठे।

इस अवसर पर उद्योगपति माधवानंद भट्ट, सुरेश राणा, महेश राजपूत, गिरवीर नेगी, नरेंद्र जोशी, सुधीर रावत, कौथिग फाउंडेशन के संस्थापक योगेश्वर शर्मा, अध्यक्ष हीरा सिंह भाकुनी, नरेंद्र जांगपानी, चामो सिंह राणा, कर्नल रामदत्त जोशी, कार्याध्यक्ष सुशील कुमार जोशी, संयोजक केशर सिंह बिष्ट, महासचिव तरुण चौहान, गोविंद आर्य आदि मौजूद थे।